अमरावतीमुख्य समाचार

मंजूर घरकुल का एक्शन प्लान तेैयार करे

विकलांगो का सर्वे किया जाए

* राज्यमंत्री बच्चू कडू के मनपा अधिकारियों को निर्देश
* विभिन्न समस्याओं को लेकर महापालिका सभागृह में समीक्षा बैठक
अमरावती/ दि.2– विगत समय से प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार निगमायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके है. परंतु अब तक किसी तरह का लाभ नहीं हुआ है. इस बात को देखते हुए राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आज निगमायुक्त दालान के सभागृह में समीक्षा बैठक लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को मंजूर के घरकुल एक्शन प्लान तैयार करने, विकलांगों को मानधन देने जैसी समस्याओं को लेकर कडे निर्देश दिये.
महापालिका में ली गई समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री बच्चू कडू, निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर के अलावा प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, शहर संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, शहर उपप्रमुख श्याम इंगले, रावसाहब गोंडाणे आदि उपस्थित थे. इस समय समीक्षा बैठक के दौरान राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, रमाई आवास योजना के तहत 8 हजार से अधिक घरकुल मंजूर है, परंतु एक्शन प्लान तैयार नहीं होने के कारण उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है. उसका एक्शन प्लान तैयार कर लाभ दिया जाए, इसके अलावा शहर में सफाई कर्मचारी काम कहा कर रहे है, इसका किसी को पता नहीं चलता. इसलिए संबंधित क्षेत्र में काम करने वाले सफाई कर्मचारी का उस परिसर के नागरिकों को मोबाइल नंबर दिया जाएगा, जिससे सफाई काम कराने में लोगों को आसानी जाएगी. जिस घर में 3 से अधिक विकलांग है, ऐसे लोगों को मानधन दिया जाए. इसके साथ ही विकलांगों का सर्वे अभियान छेडे तथा स्वास्थ्य केंद्रों में बेड की संख्या बढाने जैेसे निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये गए.

Related Articles

Back to top button