अमरावतीमहाराष्ट्र

‘स्वागत की करो तैयारी, आ रहे हैं अवध बिहारी’

एकवीरा देवी परिसर में भव्य रामकथा

* मंगलाश्री जी के मुखारविंद से राम भक्ति की सरिता
अमरावती/दि. 13– विदर्भ की धरा के महान संत सीतारामदास बाबा की पुण्यतिथि उपलक्ष्य आयोजित रामकथा ज्ञानयज्ञ में पूज्य प्रवक्ता मंगलाश्री जी ने यहां कहा कि भगवान राम भारत वर्ष के आदर्श हैं. उनके आदर्शो पर चलने वाला अंतत: सभी क्षेत्र में न केवल विजय पाता है अपितु नाम-दाम भी कमाता है. राम जैसे आदर्श पुरुष के प्रेरक जीवन पर संपूर्ण विश्व आकर्षित हुआ है. पग-पग पर वे जीवन की बातें सिखलाते हैं. उन्होंने राजपाट त्यागकर आदर्श पुत्र होने का परिचय दिया. सुंदर चौपाईयों और भजनों की माला पिरोकर, जीवन के सूत्र बताते हुए देवी जी ने तृतीय दिवस की कथा को आगे बढाया.

शुक्रवार को राम कथा के तृतीय सत्र में शिव-पार्वती विवाह का सुंदर वर्णन सुश्री मंगला जी ने किया. शिव विश्वास है तो पार्वती श्रद्धा. दोनों एक दूजे के बगैर पूर्ण नहीं. दोनों के समन्वय जिसके जीवन में हो, वही सच्चा साधक बन सकता है. वह समन्वय साधना केवल सद्गुरु कृपा से ही हो सकता है.

उल्लेखनीय है कि यह रामकथा प.पू. कनकेश्वरीदेवी के आदेश पर आयोजित है. पिछले दशकभर से मंगलाश्री जी राम चरित्र मानस पारायण करती आई है. इस बार अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए भी आयोजित रामकथा में भाविकों की भीड उमडी है. आज कलाकार शुभम डोईफोडे व्दारा पंडाल में साकार रंगोली ने सभी को आकृष्ट किया. रंगोली का शीर्षक भी सभी को बडा पसंद आया. सर्वश्री बाबा राउत, अशोक जाजू, कमल सोनी, कुशल सारडा, श्यामसुंदर जोशी, रवि कोलपकर, दामोदर झंवर, बंसीलाल जाजडा, दयालनाथ मिश्रा, सत्यप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश चांडक, जय जोशी, जीजी ठाकुर, सुरेखा राठी, कांता शर्मा, लीला शर्मा, कल्पना मालानी, दुर्गा सिकची, पायल ठाकुर, अनुराधा वाडी, भारती भट्टड, कल्पना मेश्राम, नीशा जाजू, कमला मालानी, शोभा बियाणी, उषा मंत्री, संगीता टवानी, सिंधु मेहरे, रेखा परदेसी, सुलभा अलकरी, नीलम ठाकुर, प्रमिला जाखोटिया, कांता केला, कल्पना गुप्ता, नंदा चढार, इंद्रकांता सुदा, प्रतिभा धाडसे, ललिना अरुलकर, यशोदा दुलारे, दुर्गा बोपचे, मधुबाला कट्टा, सोनू टोंपे, दुर्गा वर्मा, कल्पना वर्मा, सुनीता मालानी, सरला सिकची सहित अनेकानेक भाविक रामकथा का रस ले रहे हैं.

Related Articles

Back to top button