अमरावतीविदर्भ

संगाबा अमरावती विवि में अंतिम वर्ष की परीक्षा लेने की तैयारी

अमरावती स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार आगामी ३० सितंबर से पहले पदवी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख ने बताया कि, परीक्षा लेने की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी गई थी. इस बार विद्यापीठ अंतर्गत १६७ केंद्रों पर परीक्षा लेने का नियोजन है तथा प्रश्नपत्रिकाओं की छपाई सहित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर तमाम तैयारियां की जा चुकी है. विद्वत परिषद के निर्णयानुसार अंतिम वर्ष की परीक्षा लेने के संदर्भ में सभी प्राचार्यों को सुचित किया जा चुका है. विद्यापीठ अंतर्गत ३८२ महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष के करीब ७० हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. ३० सितंबर से पहले परीक्षा लेने और अक्तूबर माह के अंत तक परिणाम घोषित करने की तैयारी विद्यापीठ द्वारा की गई है. लेकिन परीक्षा केंद्र रहनेवाले कई महाविद्यालयों की इमारतों को कोरोंटाईन सेंटर बनाया गया है. ऐसे में इस इमारतों को तुरंत वापिस प्राप्त करना जरूरी है. इसी तरह कई छात्रावास भी इस समय जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किये गये है. परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इन छात्रावासों को वापिस प्राप्त करने हेतु संबंधित छात्रावास संचालक को जिलाधीश से संपर्क कर अपना कब्जा वापिस लेना होगा. इसके बाद ही परीक्षा लेना आसान हो पायेगा. ऐसा भी डॉ. हेमंत देशमुख का कहना रहा.

Related Articles

Back to top button