अमरावतीमहाराष्ट्र

कार ट्रेजर हंट में प्रेरणा, प्रियंका, रितेश व पंकज प्रथम

तापडिया सिटी सेंटर में महेश महिला समिति का आयोजन

अमरावती/दि.23-स्थानीय तापडिया सिटी सेंटर में स्वतंत्रता दिवस की थीम पर आधारित कार ट्रेजर हंट का आयोजन पहली बार महेश महिला समिति द्बारा किया गया था. जिसमें प्रेरणा राठी, प्रियंका गट्टानी, रितेश राठी, पंकज गट्टानी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शनी करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और कार ट्रेजर हंट की ट्रॉफी अपने नाम की. इस स्पर्धा में 20 ग्रुप ने सहभाग लिया था. हर ग्रुप में चार सदस्य थे. कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्षा अपर्णा मुंधडा ने हरी झंडी दिखाकर की. स्वतंत्रता दिवस की थीम पर स्पर्धक तैयार होकर आए थे. स्पर्धा में भारतीय संस्कृति इंडियन क्रिकेट टीम, तिरंगा की ड्रेस पहनकर लोगों ने उत्साह के साथ सहभाग लिया.
कार्यक्रम के बीच देशभक्ति गीतों ने भी समां बांधा. सभी स्पर्धको को क्लू दिए गये थे. जिन्हें सुलझाकर उन्हें लोकेशन पर पहुंचना था और वहां का फोटो या वीडियों भेजना था. स्पर्धा में प्रथम आनेवाली तीन टीमों को 15 हजार और 7 हजार रूपए तक के पुरस्कार दिए गये. इसमें प्रथम स्थान पर प्रेरणा राठी, प्रियंका गट्टानी, रितेश गट्टानी, पंकज गट्टानी, दूसरे स्थान पर अभिषेक भंसाली,स्नेहा भंसाली, केशव सोनी, प्राची सोनी वहीं तीसरे स्थान पर स्नेहा मूंधडा, ्रप्रणव मुंधडा, ध्रुव डागा, अर्पित मुंधडा की टीम रही. उसी प्रकार बेस्ट ड्रेसिंग का पुरस्कार मोनिका गांधी, अंकिता झंवर, सागर झंवर, कल्याणी मंत्री तथा विशेष पुरस्कार कुमुद महेंद्र, उमेश महेंद्र, राजेश डागा, नीता डागा को दिया गया.
इस स्पर्धा के प्रथम पुरस्कार की प्रायोजक औरंगाबाद निवासी राठी कन्ट्रक्शन की डायरेक्टर रेखा राठी तथा द्बितीय पुरस्कार की प्रायोजक सपना आर्टस की डायरेक्टर, सपना भट्टड थी. सभी स्पर्धकों को स्नेक्स बॉक्स वितरित किए गये. कार्यक्रम का संचालन और स्पर्धा की जानकारी अपर्णा मुंधडा ने दी. साथ ही उन्होंने दोनों ही प्रायोजकों का आभार माना. आयोजन को सफल बनाने तापडिया सिटी सेंटर की डायरेक्टर अनुपमा लढ्ढा और उनकी टीम ने अथक प्रयास किए. स्पर्धा की प्रोजेक्ट हेड प्रणिता मालपानी और सुरभी चांडक थी. जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने प्रयास किए. इस अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति संस्थापक कांता बंग, सरोज मालपानी, कुमुद महेंद्र, सचिव तृप्ती बियानी, कोषाध्यक्ष अंकिता काकानी के साथ कार्यकारिणी सदस्या सुरभी चांडक, प्रणिता मालपानी, पूनम राठी,सरिता सोनी, सोनिया मुंधडा, गुंजन डागा, कोमल सोनी, प्राची बंग सहित 80 स्पर्धक तथा तापडिया सिटी सेंटर की टीम उपस्थित थी.

Back to top button