अमरावती

आचार्य पदवी पूर्व परीक्षा में 2,377 विद्यार्थियों की उपस्थिति

संगाबा विद्यापीठ व्दारा 12 केंद्रों पर ली गई ऑनलाइन परीक्षा

अमरावती/दि.29 – संत गाडगेबाबा विद्यापीठ व्दारा रविवार को ली गई आचार्य पदवी पूर्व ऑनलाइन परीक्षा में 12 परीक्षा केंद्रों पर 2,377 विद्यार्थियों की उपस्थिति थी. रविवार को पहले सत्र में दोपहर 12 से 1.30 बजे तथा दूसरे 3 से 4.30 बजे के सत्र में आयोजित परीक्षा शांतता के साथ संपन्न हुई.
पहले सत्र में 1,485 परीक्षार्थियों का पंजीयन किया गया था. जिसमें से 1,170 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 315 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरे सत्र में 1,533 विद्यार्थियों में से 1,207 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 326 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे ऐसी जानकारी परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख व्दारा दी गई.

Back to top button