अमरावती के व्यवसायी और होटल संचालकों की एक्सपो नई दिल्ली में उपस्थिति

अमरावती/दि.8-अमरावती के व्यवसायी और होटल संचालकों ने एशिया के सबसे बड़े फूड और हॉस्पिटैलिटी एग्जिबिशन एक्सपो ‘आहार 2025’ में भाग लिया. यह प्रतिष्ठित एग्जिबिशन भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 4 से 8 मार्च तक आयोजित किया गया, जिसमें दुनियाभर के फूड इंडस्ट्री से जुड़े व्यवसायियों, निर्माताओं और विशेषज्ञों ने शिरकत की.
इस आयोजन के दौरान, अमरावती के प्रतिनिधियों ने नवीनतम फूड टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटैलिटी इनोवेशन और मार्केटिंग ट्रेंड्स की जानकारी ली. उन्होंने विभिन्न स्टॉल का दौरा किया और उद्योग के दिग्गजों से संवाद स्थापित किया. आहार-2025 एक बेहतरीन मंच है जहां हम खाद्य उद्योग के नवीनतम विकास को समझ सकते हैं और इसे अपने व्यवसाय में लागू कर सकते हैं. अमरावती के व्यवसायियों ने इस एक्सपो को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया. अमरावती से व्यवसायी और लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम के रोहित खुराना, रतनदीप सिंघ बग्गा, राज सिंघ छाबड़ा, सारंग राऊत, अंकित चड्ढा, जिगर सेठा, आनंद भेले, नामनदीप सिंघ सलूजा, राज सिंघ छाबड़ा, हर्षद जावरकर एक्सपो में उपस्थित थे.
* ‘आहार 2025’ के मुख्य आकर्षण
खाद्य प्रसंस्करण और पैकेजिंग में नवीनतम तकनीक, ऑर्गेनिक और हेल्दी फूड उत्पादों का प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों और स्टार्टअप्स की भागीदारी, हॉस्पिटैलिटी और कैटरिंग इंडस्ट्री के नए ट्रेंड्स आदि ‘आहार 2025’ के मुख्य आकर्षण रहे.