अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
पालकमंत्री बावनकुले की जिलाधिकारी कार्यालय के वार रूम के संवाद कार्यक्रम में उपस्थिति

अमरावती/दि.10- पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले आज जिलाधिकारी कार्यालय के वार रूम व हैलो कलेक्टर संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस समय बीजेपी सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सर्वश्री राजेश वानखडे, रवि राणा, केवलराम काले, प्रवीण तायडे, उमेश उर्फ चंदू यावलकर, जिलाधीश सौरभ कटियार और अन्य उपस्थित थे.