अमरावतीमहाराष्ट्र

कौमी तंजीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद वानखडे की उपस्थिति

अमरावती/दि.17-पूर्व केंद्रीय मंत्री व ऑल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तारीक अनवर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखडे मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अनवर के जन्मदिन उपलक्ष्य में नगर विकास अल्पसंख्यक शैक्षणिक व आरोग्य कल्याण संस्था द्वारा संचालित इकरा इंग्लिश स्कूल में आयोजित एन्युअल फंक्शन का उद्घाटन सांसद वानखडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अब्दुल रफीक रफ्फू पत्रकार, मास्टर आरिफ, तनवीर आलम, सय्यद वसीम, सादिक शाह, अन्नू वली ग्रुप, फईम खान, यास्मीन मैडम, तमन्ना मैडम, अनीस खान, महमूद शाह, अब्दुल कैफ, अब्दुल काशिफ, मोहसीन, बशीर लाल, आएश मिस, नाजनीन मिस, महेक, आसिया मिस, सलीम ठेकेदार सहित सैकडों की तादाद में क्षेत्रवासी उपस्थित थे.

Back to top button