अमरावती

रद्दी खरीदने दर पत्रक प्रस्तुत करें

अमरावती/ दि. 17- विभागीय सूचना कार्यालय की दो वर्ष पुरानी पेपर रद्दी बेचना है. इच्छुक खरीददार रद्दी खरीदी के दर पत्रक विभागीय सूचना कार्यालय, डॉ. सुधा देशमुख के अस्पताल के समीप मांगीलाल प्लॉट अमरावती में कार्यालयीन कामकाज के दिन प्रस्तुत करें. दर पत्रक प्रस्तुत करने की अवधि 25 मई दोपहर 12 बजे तक है. रद्दी बिक्री से संबंधित शर्ते कार्यालय के सूचना फलक पर देख सकते है.

Back to top button