अमरावती

संगीत साधना कराओके क्लब द्वारा प्रस्तुति

विश्व संगीत दिवस पर आयोजन

अमरावती/दि.23- विश्व संगीत दिवस के अवसर पर विदर्भ के पहले संगीत साधना कराओके क्लब द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम में 32 गायकों ने अपनी गायन प्रतिभा का जौहर दिखाया. यह कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव किया गया था.
राजापेठ स्थित कराओके क्लब में संगीत दिन निमित्त केक काटकर शुभकामनाएं दी गई. क्लब के संस्थापक व संचालक चंद्रकांत पोपट, संगीत साधना म्यूजिकल ग्रुप के संचालक परेश शाह, प्रकाश तनवानी, अनिल मुणोत, दिलीप बागड़े, नरेन्द्र वानखडे आदि की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मंदा हिवराले, कल्याणी मुदलियार,अर्चना देशमुख,राजेश परमार,भाऊराव चव्हाण,अरविंद मोकदम,संजय पंचगाम,अरविंद मुकादम,दिशा राठोड,रोमहर्षक बुजुरुक,डॉ.वामन जवंजाल, अभिजीत शेट्टी, सरोज गुप्ता, राजेश किल्लेकर,कन्हैया बगड़ाई,प्रदीप आगरकर,मंगला गावंडे, प्रकाश तनवानी, चेतना कुलकर्णी, दिलीप बागड़े,प्रीति साहू, रमेश पाटिल, सोनाली शिरभाते, सोनाली बावनेर, मोनिका वाकड़े, अलका वाकड़े,मनीष सहारे,लीना डफले, चंद्रकांत पोपट, परेश शाह, अनिल मुणोत,नरेन्द्र वानखडे आदि ने प्रस्तुति दी.कार्यक्रम का संचालन अनिल मुणोत व आभार प्रदर्शन प्रकाश तनवानी ने किया.

Back to top button