अमरावती

संगीत साधना म्यूजिकल ग्रुप तथा रघुवीर की प्रस्तुति

सुनहरी शाम सरल रोशन के साथ

अमरावती/दि. १३– शहर के समाजसेवी परिवार से जुड़े चंद्रकांत पोपट के जन्मदिन अवसर पर संगीत साधना म्यूजिकल ग्रुप की ओर से सुनहरी शाम सरल रोशन के साथ इस समधुर गीतों के कार्यक्रम का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ. कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े तथा गाने की शौकीन चंद्रकांत पोपट को कार्यक्रम की शुरुआत में जन्मदिन का केक काटकर बधाइयां दी गई. विशेष तौर पर प्रियेश पोपट द्वारा संगीतमय साज से इस केक को सजाया गया था. जिसके बाद एक से बढ़कर संगीतमय प्रस्तुति हुई. विशेषकर संगीत के दुनिया के उभरते कलाकार सरल रोशन  द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया. तथा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई. विशेषकर इस दिन फिल्म जगत के बिग बी तथा करोड़ों देशवासियों के दिल पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन का जन्मदिन होने पर उनके ही गीतों से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में ‘ओहरे ताल मिले नदी के जल से’ जैसे गीतों से चंद्रकांत पोपट ने इस संगीतमय महफिल में रंग भरे. प्रकाश तनवानी तथा चंद्रकांत पोपट ने सात अजूबे इस दुनिया में युगल गीत प्रस्तुत किया। सुर साम्राज्ञी धनश्री देशपांडे द्वारा ‘लग जा गले के फिर हंसी रात हो ना हो’ तथा ‘दिल चीज  क्या है, आप मेरी जान लीजिए’ जैसे गीतों की प्रस्तुति दी गई. परेश शाह ने जहां मुकद्दर के सिकंदर की प्रस्तुति दी. वहीं चैनिका सेन, अर्चना वंदे, खुशी बंदियानी (राजकोट), प्राची माडीवाले, जानवी माड़ीवाले (बुलढाणा) द्वारा  सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई, करीब 2:30 घंटे चले इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक १७ गीतों को प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम की सीधा प्रसारण विदर्भ न्यूज चैनल , फेसबुक तथा यूट्यूब पर किया गया. कार्यक्रम की सफलतार्थ सुरेश वसानी, वीसीएन के अमोल नानोटकर, उमेश जी लोटे तथा साउंड की जिम्मेदारी कमलेश बिजोरे ने संभाली.

Related Articles

Back to top button