अमरावतीमहाराष्ट्र

‘लाईफ फ्लोज ऑन’ फिल्म का प्रस्तुतीकरण

डिमेंशिया जनजागृती केे लिए रेडियंट सुपर स्पेशालिटी में हुआ परिसंवाद

अमरावती/दि.21– शहर के रेडियंट सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल व रिहाबिलिटेशन सेंटर अमरावती में विगत 8 वर्षो से अपने सामाजिक कार्यो को करते आ रहा है. जिसके चलते विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ मार्गदर्शन व जनजागृती किया जा रहा है. हर रविवार को स्वास्थ पर इस श्रृखंला अंतर्गत कार्यक्रम लिए जाते है. इस रविवार 17 मार्च को स्व. सोमेश्वर पुसदकर ऑडिटोरियम हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में डिमेंशिया कैफे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस समय डिमेंशिया पर जनजागृती हेतु सुप्रसिध्द निर्देशक विशाल नित्यानंद व्दारा निर्मित ‘लाईफ फ्लोज ऑन’ इस फिल्म का प्रस्तुतीकरण व परिसंवाद सत्र का आयोजन किया गया. मुंबई के सुप्रसिध्द इंटोग्रेटिव्ह थेरेपीस्ट डॉ. विद्या शेनॉय, सुप्रसिध्द निर्देशक विशाल नित्यानंद, सुप्रसिध्द न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिंकदर अडवानी व सुप्रसिध्द न्यूरो सर्जन आनंद काकानी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की. पार्किन्सन पेशंट मनीषा कन्नव, डॉ. मोनाली गवई ने बनाई पेंटिंग का इस समय ऑडिटोरियम में प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के पहले सत्र में डिमेंशिया रोग पर जोर देने वाली फिल्म ‘लाईफ फ्लोज ऑन’ फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया गया. लाईफ क्लोज ऑन इस फिल्म के हर किरदार का अभियन बहुत ही हृदयस्पर्शी था. डिमेशिया बिमारी पर आधारित हॉलिस्टिक अवेअरनेस ऑन एजिंग परिसंवाद सत्र में सुप्रसिध्द इंटोग्रेटिव्ह थेरपीस्ट डॉ. विद्या शेनॉय, सुप्रसिध्द निर्देशक विशाल नित्यानंद, सुप्रसिध्द न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिकंदर अडवानी ने डिमेंशिया पीडित व्यक्ति व डिमेंशिया केअर टेकर के लिए उपयुक्त रहने वाले हर बात पर प्रकाश डाला. इस सत्र के दौरान मान्यवरों की उपस्थिती में नेक प्रश्नों के उत्तर दिए. इस कार्यक्रम के चलते एलसीबी के पुलिस अधिक्षक मारोती जगताप, आईएमए अमरावती अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार देशमुख, डॉ. अनुपमा देशमुख, डॉ. डीजी अडवाणी, डॉ. एस के पुंशी, डॉ. अनिल कविमंडण, डॉ. अशोक लांडे, डॉ. रवीन्द्र चोरडिया, डॉ. कमलताई गवई, डॉ. गोविंद कासट व मित्र मंडल, डॉ. राजपूत, डॉ. बेलसरे, एड. वासुदेव नवलानी, रोटरीयंस, रेडियन्ट हिरोज आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का आभार डॉ. सीमा आडवानी ने माना.

Related Articles

Back to top button