अमरावतीमहाराष्ट्र

उपाध्याय और शर्मा द्बारा होली पर प्रस्तुति

परसों राधाकृष्ण मंदिर में भजन संध्या

अमरावती/ दि. 12– श्री माहेश्वरी पंचायत और राधाकृष्ण सेवा समिति ने होली पर परसों शुक्रवार 14 मार्च दोपहर 4 बजे से भजन संध्या होली के रंग राधाकृष्ण के संग आयोजन रखा है. जिसमें शहर के प्रसिध्द जस गायक दीपक उपाध्याय और महेश शर्मा और उनके वाद्य कलाकार साथी प्रस्तुति देंगे. आयोजकों ने कार्यक्रम का अवश्य आनंद लेने का अनुरोध किया है. राधाकृष्ण मंदिर धनराज लाइन में यह आयोजन होने जा रहा है.

Back to top button