अमरावती/दि.11 – कुछ महीने पहले शिक्षा सभापति आशीष गावंडे के अध्यक्षता में माध्यमिक स्कूलों में पढने वाले छात्रों के लिए अटल टिकरिंग लैब का प्रस्ताव रखा गया था. छात्रों में संशोधन की दिलचस्पी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के नीति आयोग की ओर से अटल इनोवेशन मिशन अंतर्गत अटल टिंकरिंग लैब शुरु की गई है. शहर के सभी विविध स्कूलों में इस योजना का लाभ लिया है. इनमें ज्ञानमाता स्कूल का भी समावेश है. जिसके चलते शिक्षा सभापति आशीष गावंडे ने ज्ञानमाता हाईस्कूल को भेंट दी.
इस समय उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब का अवलोकन किया. स्कूल में जो छात्र शिक्षकों से मिलने आए थे उन्हे लैब में विविध प्रैक्टिकल दिखाए. इस समय थ्रीडी प्रिंटर रोबोट, ड्रोन व अन्य प्रैक्टिकल भी दिखाए गए. इस समय शिक्षा सभापति आशीष गावंडे ने मनपा की सभी स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशाला तैयार करने की भी मनशा जताई. इस समय मुख्याध्यापक फादर जोसली, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, मनपा स्कूल निरीक्षक गोपाल कांबले, नापुरीगेट स्कूल मुख्याध्यापक मेश्राम, संदीप व अन्य उपस्थित थे.