श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय की ऑक्सीजन पार्क को भेंट
विविध वृक्ष व वनस्पतियों की ली जानकारी
अमरावती/दि.3 – नए साल के उपलक्ष्य में 1 जनवरी को श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय व्दारा ऑक्सीजन पार्क को भेंट दी गई. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी.एस. सायर, डॉ. पुष्पलता देशमुख तथा सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व बीपीएड, डीवायएड, बीपीएस कोर्स के छात्र व छात्राएं उपस्थित थे.
सर्वप्रथम ऑक्सीजन पार्क को भेंट देने के दौरान जिनकी संकल्पना से ऑक्सीजन पार्क की निर्मिती की गई ऐसे पर्यावरण जनजागृती उपक्रम में कार्यरत अशोक कविटकर सेवानिवृत्त सहायक वन रक्षक का पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे के हस्ते स्वागत किया गया. उसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे ने अशोक कविटकर का परिचय दिया व ऑक्सीजन पार्क के संदर्भ में किए गए योगदान की विस्तृत जानकारी दी. इस समय अशोक कविटकर ने अपने मार्गदर्शन में ऑक्सीजन पार्क के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. डॉ. पुष्पलता देशमुख ने कविटकर का आभार व्यक्त किया.