संत कंवरराम धाम में कीर्तन तथा भजन प्रस्तुत किए
संत साई राजेश लाल के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन
अमरावती/दि. २२ – अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के जन्मदिन की तारीख के निमित्य हर माह १३ तारीख के उपरांत आनेवाले रविवार को दिन भजन कीर्तन का कार्यक्रम नव निर्माणधीन संत कंवरराम धाम, जरवार में किया जाता है. संत कंवरराम धाम अमरावती के संत साई राजेशलाल के सानिध्य ेंआयोजित कार्यक्रम का आरंभ संत कंवरराम साहिब की आरती के साथ हुआ. इस अवसर पर साई राजेशलाल ने श्रध्दालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत कंवरराम ने हमें प्रभु भक्ति, गुरू भक्ति, सिमरन, सेवा सादगी व नम्रता का संदेश दिया है.
उन्होंने भजन में कहा कि ‘हुयो साई कंवरराम करतार, मानुष जी देह धरेआयो’ साई धीरलाल ने ‘सिंंध्ाुडीअ जी आहे शान साई कवरराम’ रिध्दी भाभी मोरडिया ने ‘धन धन तुहिंजी सेवा साई कंवरराम’ वसंत केसवानी ने ‘जोगी जोगु कमाये वयो, पीली पगड़ी पाये वयो’ सतीश मंधान ने ‘नाले अलख जे बेड़ो तार मुहिंजो’ तथा संजय लालवानी ने ‘कवरराम प्यारा हली आ सिंध जा सुंहारा’ के अलावा संत साई सतरामदास का भी भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया. तबले पर संगत साई राजेशलाल के सुपुत्र किशन मोरडिया ने दी. संत कंवरराम साहिब की मदाह साहिब का पाठ किया गयाा. अरदास व पल्लव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. लंगर की व्यवस्था भी की गई.