
दर्यापुर/ दि.21- सरकार द्बारा घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में 50 रूपए की बढोत्तरी करने के विरोध शिवसेना यूबीटी की महिला आघाडी ने आज यहां विभागीय अधिकारी को मिट्टी का चूल्हा उपहार देकर आंदोलन किया. इस समय जिला प्रमुख अलका नीलेश पारडे, विदर्भ अध्यक्ष प्रा. संगीता पुंडे, शिवसेना शहर प्रमुख भावना सोलंके, गायत्री नगर शाखा प्रमुख सुनीता मांडवे, उप शहर प्रमुख संगीता चवले, कविता मालवे येवदा, विद्या बयस गायत्री नगर, उपशहर प्रमुख संगीता बनारसे और अन्य गृहणियां मौजूद थी.
महिला आघाडी ने एसडीपीओ को निवेदन भी सौंपा. निवेदन में आरोप लगाया कि सरकार ने पहले केरोसीन बंद कर दिया. पेड तोडने पर पाबंदी लगा दी. 2014 तक सिलेंडर केवल 500 रूपए में मिलता था. आज बीजेपी ने सिलेंडर के रेट 900 रूपए तक पहुंचा दिए है. वह दिन दूर नहीं कि हम सभी को मिट्टी के चूल्हे पर रसोई बनानी पडेगी. महिला आघाडी ने 50 रूपए के दरवृध्दि रद्द करने की जोरदार मांग इस समय की.