नागरवाडी में गाडगे महाराज मिशन मुंबई के पदाधिकारियों में दी भेंट
चांदूर बाजार/दि.1-कर्मयोगी श्री संत गाडगे बाबा के चरणस्पर्श के पावन पुण्यभूमि रहने वाले तथा गाडगे महाराज संस्था अंतिम श्रद्धास्थान श्री क्षेत्र नागरवाडी में गाडगे महाराज मिशन मुंबई के पदाधिकारियों ने सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर मुंबई के कर्तव्यनिष्ठ चेअरमन मधुसूदन दादा मोहिते पाटिल, सचिव विष्णू नाचवणे, सचिन घोंगटे, कोषाध्यक्ष अशोक पाटिल, ज्ञानेश्वर महाकाल पाटिल आदि मान्यवर उपस्थित थे. मान्यवरों के हाथों श्री बाबा की मूर्ति का पूजन किया गया. इस अवसर पर गाडगे महाराज मिशन मुंबई के उपाध्यक्ष तथा नागरवाडी इंद्रभुवन के शिल्पकार बापूसाहेब देशमुख सहित संचालक सागर देशमुख ने पदाधिकारियों का स्वागत किया. इस समय पदाधिकारियों ने शालेय परिसर, अनाज कक्ष, छात्रों की निवास व्यवस्था, वर्तमान में छात्राओं के निवास के लिए तैयार किए जा रहे हॉल का आरसीसी निर्माणकार्य, तथा शालेय परिसर में सौर उर्जा प्रकल्प के चल रहे काम का निरीक्षण किया. इस समय मधुसूदन मोहिते पाटिल ने कहा कि, नागरवाडी इंद्रभुवन से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. इस दौरान बाबा के पसंदीदा भजन गोपाला गोपाला देवकी नंदन गोपाला के उद्घोष के साथ आश्रम शाला के बच्चों को बिस्कीट का वितरण किया गया.