अमरावतीमहाराष्ट्र

सुंदर कलश यात्रा निकाली गई

सीताराम बाबा मंदिर में शिव महापुराण प्रारंभ

* बालाजी प्लॉट में 32 वां पुण्यतिथि उत्सव

अमरावती/ दि. 1– बालाजी प्लॉट स्थित श्री सीतारामदास बाबा मंदिर में संत शिरोमणि 1008 श्री सीतारामदास बाबा की 32 वीं पुण्यतिथि उत्सव अंतर्गत शिव महापुराण कथा का आज से मंगल प्रारंभ हो गया. इस उपलक्ष्य निकाली गई सुंदर कलश यात्रा ने संपूर्ण बालाजी प्लॉट परिसर में न केवल भक्तिमय वातावरण बना दिया. अपितु सीतारामदास बाबा के गगनभेदी जयकारे से गली- गली गूंज उठी थी.
उल्लेखनीय है कि आगामी 6 जनवरी तक रोजाना दोपहर 1 से 4 बजे पं. अवधेश जी पांडे के मुखारविंद से भगवान शिव की कथा का विवेचन प्रस्तुत किया जा रहा है. आज की कलश यात्रा में सैकडों महिलाएं लाल-पीली साडियां व परिधान मेंं सिर पर कलश लेकर सहभागी हुई. उसी प्रकार शिवपुराण पोथी भी यजमान ने सिर पर धारण की थी. पुरूष वर्ग सफेद वस्त्राेंं में सहभागी हुए. आयोजन महामंडलेश्वर महंत श्री मनमोहनदास बाबा के मार्गदर्शन में हो रहा है. अगले बुधवार 8 जनवरी को प्रात: सीतारामदास बाबा प्रतिमा का विशेष अभिषेक होगा. संध्या समय महाप्रसाद और बाबा भक्त लकी जी दादलानी की मधुर आवाज में भजन संध्या भी होगी.

Back to top button