अमरावती

अध्यक्ष रविंद्रसिंह सलुजा सचिव बने सारंग राउत

रेस्टारेंट एण्ड लॉजिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

अमरावती/ दि.9 – अमरावती शहर हॉटेल व्यवसायिकों की सुप्रसिद्ध संस्था अमरावती रेस्टोरेंट एंड लॉजिंग असोसिएशन की 2022 की नई कार्यकारिणी का गठन होटल एक्सल इन में सभी होटल संचालको के उपस्थिति में किया गया. इस एसोसिएशन में 70 से ऊपर सदस्य संख्या के साथ अमरावती के जाने- माने रेस्टोरेंट्स लॉज तथा कैफे का समावेश है. 2022 की कार्यकारिणी में रवींद्र सिंह सलूजा अध्यक्ष (होटल न्यू ईगल), सारंग राउत सचिव (होटल साउथ किचन), समीर देशमुख कोषाध्यक्ष (होटल वर्‍हाड़ी थाट), आबिद हुसैन उपाध्यक्ष (होटल अल करीम), हर्ष केशरवानी उपाध्यक्ष (होटल ग्रेस इन), अखिलेश राठी सहसचिव (होटल राई जीरा), शक्तिसिंह राठौड़ सहकोषाध्यक्ष (होटल रेवा), अक्षय ढोके पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (कॅफे प्राइम टाइम), पीयूष राठी कार्यकारिणी सदस्य (होटल राधे इन ), प्रकल्प चांडक कार्यकारिणी सदस्य (होटल राज रेस्टोरंट), उदय बूब कार्यकारिणी सदस्य (होटल मनवार), जीत पाटिल कार्यकारिणी सदस्य (खमाज बिर्यानी हाउस), आनंद भेले कार्यकारिणी सदस्य (कॅफे मीट एंड मेल्ट ) इन सभी का सर्वसम्मति से चयन किया गया. अमरावती रेस्टोरेंट एंड लॉजिंग एसोसिएशन ने अपना एक साल सफलतम कार्यों के साथ करा कर, दूसरी साल की कार्यकारिणी में कई युवा हॉटेल व्यवसायिकों को सम्मिलित कर एक सर्वसमावेशक ने कार्यकारिणी का गठन बहुमत से किया है. इस असोसिएशन के माध्यम से अभी तक कई व्यवसायिक उपक्रमों के अलावा, सदस्य के लिए विविध ट्रेनिंग तथा कई सामाजिक कार्यों का भी निरंतर आयोजन किया जा रहा है. होटल एसोसिएशन में सदस्य के रूप में मनोज जयस्वाल, अमित कुकरेजा, सचिव जयस्वाल, चिराग दोशी, सुमित शर्मा, रुपेश डाफे, दिनेश खत्री, अमित सावरकर, समीर कुबडे, दिलीप बागडे, अखिल चांडक, प्रतिक साहू, इमरान अहमद, प्रवेश खंडेलवाल, शेख जाकीर, कुलदीप भांबुरकर, सरबजीत सलुजा, विरेंद्र पाटील, मिजान अहमद रोहित शर्मा, गौरव खत्री, गौरव काले, मनीष खंडेलवाल, रोहण गनेडीवाल, सौरभ पनपालिया, मोहम्मद रिजवान मंसुली, शंशाक चांडक, राजेंद्र नेभनाणी, एहतेशाम अहमद, कांत साहू, पप्पू काले, शैलेश पवार, आशिष खत्री, अमोल बारसे, नितीन शेंद्रे, राजकुमार छुटलानी, नितीन माहोरे, गिरीश राजगुरे, सुनील महल्ले, पुरुषोत्तम हरवाणी, आदित्य लढ्ढा, निशिकेत गोमेकर, नकुल कांडलकर, करुणा शिंदे, सागर भट्टी आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button