प्रहार के पदाधिकारियों की पत्रकार परिषद
डॉ. अबरार दबाव में थे, परिवार भी परेशान था, समर्थन देना उनका व्यक्तिगत निर्णय
* बच्चू कडू के नेतृत्व में ‘प्रहार’ अपना पक्ष स्पष्ट करेगा
अमरावती/दि. 15 – विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी ने आज दोपहर दावा किया कि, पार्टी के अमरावती के उम्मीदवार डॉ. सैयद अबरार ने चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख का समर्थन करने का जो निर्णय किया है, वह उनका अर्थात डॉ. अबरार का व्यक्तिगत फैसला है. प्रहार पार्टी का यह निर्णय नहीं है. पार्टी प्रमुख बच्चू कडू फिलहाल चुनाव प्रचार में खांदेश गए हैैं. वहां से लौटने पर बैठक लेकर प्रहार अपनी भूमिका स्पष्ट करेगा. प्रहार के जिला सचिव शेख अकबर ने दावा किया कि, डॉ. अबरार को धमकियां मिल रही थी. जिससे वे और उनका पूरा परिवार भयभीत हो गया था. गत दो-तीन दिनों से डॉ. अबरार पर काफी दबाव आ रहा था.
पत्रकार परिषद में शेख अकबर के साथ पार्टी के राज्य प्रवक्ता जीतू दुधाने, जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, प्रदीप जायसवाल, सुधीर उगले, प्रशांत शिरभाते, नंदकिशोर कुयटे भी उपस्थित थे. जीतू दुधाने ने कहा कि, डॉ. अबरार ने अचानक निर्णय ले लिया. जबकि उनके भाई बेस्ट अस्पताल में भर्ती होने से प्रहार के पदाधिकारी उनसे मिलने गए थे. उस समय भी डॉ. अबरार और परिजन खुलकर बात नहीं कर रहे थे. वे लोग चिंतित व दबाव में नजर आए.
दुधाने ने कहा कि, डॉ. अबरार सफल दंत चिकित्सक होने के साथ ही बडे सीधे-सरल इंसान है. राजनीति के दांवपेच नहीं जानते. इसी कारण उन्हें धमकियां मिलते ही वे थोडे परेशान हो गए और इसी में उन्होंने निर्णय लिया. यह फैसला पार्टी का नहीं है. पार्टी ने राज्य में अनेक उम्मीदवार खडे किए है. अमरावती में भी ईवीएम पर नाम और निशानी रहेगी ही. जहां तक पार्टी के निर्णय की बात है वह पक्ष प्रमुख बच्चू कडू अपने अमरावती के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर, चर्चा कर घोषित करेंगे.
* बडनेरा में प्रीति बंड का समर्थन
प्रहार ने बडनेरा में प्रीति बंड की उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा जीतू दुधाने ने की और बताया कि, आज भातकुली में नयना कडू एवं 17 नवंबर को बडनेरा में स्वयं बच्चू कडू प्रीति बंड के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. संजय बंड के साथ बच्चू कडू की मैत्री रही है. इसी कारण कडू ने बंड को समर्थन का ऐलान किया.