अमरावती

6 फरवरी को सौरऊर्जा पैनल निर्मिती प्रकल्प की प्रेसवार्ता

व्यवस्थापकीय संचालक अमीत आरोकर ने दी जानकारी

अमरावती/दि.4 – ईसीई (इंडिया) एनर्जीज प्राली कंपनी पिछले 15 सालों से सौरऊर्जा हाइवे रोड, सेफ्टी प्रोडक्ट, रोड सिग्नल सिंस्टिम में कार्यरत है. संपूर्ण भारत में कंपनी व्दारा सौरऊर्जा प्रकल्प साकारने व सुरक्षा उत्पादनों की आपूर्ति की जाती है. ईसीई इंडिया एनर्जीज प्राली कंपनी साल 2010 से 2016 तक किराए की जगह पर कार्य कर रही थी. जिसमें अमरावती एमआयडीसी में साल 2018 में नई जगह लेकर 2020 से सौरऊर्जा पैनल निर्मिती प्रकल्प शुरु किया गया है.
सौरऊर्जा पैनल की निर्मिती यहां सफलता के साथ की जा रही है और उत्पादन शुरु है. कंपनी का उद्देश्य विदर्भ के युवकों को रोजगार उपलब्ध करवाकर देने का है. कंपनी व्दारा आगामी योजनाओं की जानकारी देने हेतु रविवार 6 फरवरी को 27 एमआयडीसी एक्सप्रेस हाईवे एनएच 06 यहां पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया है ऐसी जानकारी व्यवस्थापकीय संचालक अमीत आरोकर ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.

Related Articles

Back to top button