अमरावतीमहाराष्ट्र

शिकायत वापस लेने युवक पर दबाव

अमरावती/दि.19- गाडगे नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आदित्य प्रदीप शिंगोरे (38) ने किशोर नगर निवासी नितिन रामभाउ बाहे, वीणा देवीदास इंगले और संतोष निरंजन टापरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. यह शिकायत वापिस लेने के लिए आदित्य पर दबाव डालने का आरोप उसने फिर से दर्ज की अपनी शिकायत में किया है.
उल्लेखनीय है कि, आदित्य शिंगोरे के पिता प्रदीप शिंगोरे से आरोपियों ने 2 लाख 79 हजार रुपए की धोखाधडी की थी. पिता के निधन के बाद आदित्य शिंगोरे ने तीनों के खिलाफ गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज की थी. तीनों आरोपी आदित्य शिंगोरे से मिलने के लिए 17 अप्रैल को गये और उस पर अपनी शिकायत वापिस लेने के लिए दबाव डाला. पुलिस ने आदित्य की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button