अमरावती

बिहाली के पास बस का प्रेशर पाइप फटा

बडा हादसा टला

परतवाडा/दि.19– परिवहन महामंडल की बसें कबाड होने की शिकायतें हमेशा रहती थी, लेकिन अब नई बसों की भी स्थिति ऐसी ही दिखाई दे रही है. सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब अचलपुर तुकइथड जाने वाली बस घाट में बिहाली के पास बंद पड गई. जिसकी वजह से महामंडल की लापरवाही फिरएक बार उजागर हुई है. इस बस का स्टेअरिंग फ्री होने की जानकारी यात्रियों ने दी. वहीं दूसरी ओर बस का प्रेशर पाइप फटने से बस बंद पडने की जानकारी डिपो द्वारा दी गई. ब्रेक के साथ इस प्रेशर पाइप का संबंध रहने से वाहन अनियंत्रित होकर बडा हादसा टल गया. घाट का रास्ता मोड वाला रहने से पूरी तरह जांच कर बसें भेजने की जरूरत होती है, लेकिन खराबी रहने वाली बसें दौडाई जाती है. जिसकी वजह से हादसे की संभावना रहती है.
अचलपुर से तुकाइथड जाने वाली इस बस का प्रेशर पाइप फटने से बस नादुरूस्त हुई थी.
-जीवन वानखडे, डिपो प्रमुख,

Related Articles

Back to top button