अमरावती/दि.15- स्वराज्य सामाजिक संगठन द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, सरकारी सेवा में शामिल होने के इच्छूक विद्यार्थियों द्वारा दिन-रात पढाई करते हुए स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी की जाती है. किंतु इन दिनों आये दिन किसी न किसी पद भरती परीक्षा को लेकर गडबडी की खबर सामने आती है. जिससे परीक्षा को रद्द कर दिया जाता है. ऐसे मेें मेहनत करनेवाले विद्यार्थियों द्वारा सालभर की गई मेहनत पर पानी फिर जाता है. साथ ही कई बार परीक्षा ही रद्द हो जाने के चलते अधिकतम आयुसीमा पार हो जाने की वजह से विद्यार्थी अगली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते. अत: सरकारी सेवा की पद भरती परीक्षा में होनेवाली गडबडियों सहित इसकी आड में होनेवाले भ्रष्टाचार को तुरंत रोका जाये.
इस निवेदन में यह मांग भी उठाई गई कि, जिन महकमों की लिखीत परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही लीक हुए है, उन महकमों से संबंधित मंत्रियों व अधिकारियों से तुरंत इस्तीफा लिया जाये. यदि ऐसा नहीं होता है, तो स्वराज्य संगठन द्वारा सडक पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा.
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण बनसोड, मार्गदर्शक अमोल इंगले, उपाध्यक्ष निलेश जाधव, कार्याध्यक्ष प्रवीण वाकोडे, सचिव नवनीत तंतरपाले, जिलाध्यक्ष प्रवीण खंडारे, शहराध्यक्ष पंकज साहू, कोषाध्यक्ष सुशील वानखडे, विद्यार्थी प्रतिनिधी प्रमुख करण डेंडवाल, योगेश सूर्यवंशी, मनोज वानखडे, चांदूर रेल्वे तहसील अध्यक्ष राजेश चव्हाण तथा युवा आघाडी जिलाध्यक्ष रोशन पीठेकर आदि उपस्थित थे.