प्यार का प्रस्ताव रख चांटा रसीद करनेवाला गिरफ्तार
युवती के कपडे खींचते हुए क्लास रूम से किया था बाहर

राजापेठ के छत्री तालाब परिसर की घटना
अमरावती/ दि. 9- राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के छत्री तालाब परिसर में एक महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए गई छात्रा के समक्ष प्यार का प्रस्ताव रख गालियां देते हुए चांटा मारा. इतना ही नहीं तो युवती के कपडे खींचते हुए क्लासरूप से बाहर निकाला. बाहर खडे युवती के पिता को भी गालियां देकर धमकी दी. बात यही खत्म नहीं हुई. फिर से युवती को नीचे पटककर लात घुसे से मारा. इस शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने जेवडनगर के आरोपी राहुल वानखडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
राहुल वानखडे (जेवडनगर) यह दफा 354, 354 (ड), 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किए गऐ आरोपियों का नाम है. 18 वर्षीय लडकी ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वह महाविद्यालय आना जाना करती थी तब आरोपी राहुल वानखडे युवती का पीछा कर मैं तुझसे प्यार करता हूं, ऐसा कहता था. युवती ने उसे मना किया तो चांटा मारा था. कल 8 मई को युवती महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए गई थी. तब आरोपी राहुल ने लडकी के क्लास रूप में जाकर गालियां दी और चांटा मारा. इतना ही नहीं तो लडकी के कपडे खींचते हुए क्लास रूम के बाहर लाया. बाहर आए युवती के पिता को भी आरोपियों ने गालियां देकर मारने की धमकी दी और फिर युवती को खींचते हुए जमीन पर पटककर लात घूसों से पीटा. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी राहुल वानखडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.