* जिला वकील संघ ने की हडताल स्थगित करने की घोषणा
* कल मंगलवार से कामकाज में हिस्सा लेंगे वकील
अमरावती/दि.30– जिला वकील संघ की विगत 5 दिनों से शुरु बेमियादी कामबंद हडताल पीछे लेने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत कल मंगलवार से सभी वकील काली फिते लगाकर कोर्ट के कामकाज में हिस्सा लेंगे. आगामी 8 दिनों के भीतर एड. तागडे के साथ हुए मारपीट व दुर्व्यवहार की जांच रिपोर्ट प्रिव्हिलेंज कमेटी द्बारा लोकायुक्त को सौंपी जाएंगी. बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एण्ड गोवा के लोनावडा की बैठक में इस मामले की जांच के लिए प्रिव्हिलेंज कमेटी का गठन किया गया है. इसी बैठक में जिला वकील संघ का आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया था. जिसके तहत विगत 5 दिनों से शुुरु बेमियादी कामबंद आंदोलन स्थगित किया गया है, ऐसी जानकारी जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान ने दी.
जिला वकील संघ द्बारा दिये गये जानकारी में बताया गया कि, महाराष्ट्र एण्ड गोवा बार काउंसिल की बैठक में अमरावती में जिला वकील संघ के सदस्य के साथ हुए पुलिसियां मारपीट व दुर्व्यवहारकी जांच बार काउंसिल की प्रिव्हिलेंज कमेटी करेंगी, 8 दिनों के भीतर संबंधित मांगों की जांच कर लोकायुक्त को रिपोर्ट सौंपी जाएंगी. जिस पर प्रिव्हिलेंज कमेटी की रिपोर्ट आने पर आंदोलन की अगली दिशा तय की जाएंगी. तब तक के लिए जिला वकील संघ का कामबंद आंदोलन पीछे लिया गया है. 31 मई से जिला अदालत का कामकाज पूर्ववत होकर वकील संघ के सदस्य कामकाज में हिस्सा लेंगे. इस मामले में उचित कार्रवाई होने तक वकील संघ के सदस्य काले फिते लगाकर काम करेंगे.