अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दाम 80 हजार के पार, माल उपलब्ध नहीं

सोने की बुकिंग तेज

* डिलेवरी में लग रहा समय
* गुरूपुष्य पर ग्राहकी
अमरावती / दि. 23- पीली धातु का रेट अमरावती में पहली बार 80 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम को पार कर गया. बावजूद इसके स्थानीय सराफा में कैडबरी उपलब्ध नहीं होने से रिफाइन सोना से काम चलाया जा रहा है. मार्केट के प्रमुख व्यापारियों ने बताया कि सफेद धातु अर्थात चांदी में भी तेजी कायम है. कल गुरूवार को पुष्य नक्षत्र की अच्छी ग्राहकी की आशा सराफा व्यापारियों को हैं. वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि दाम बेतहाशा बढने से आम कस्टमर सोने और चांदी से दूर हो गये हैं. धनतेरस पर मुहूर्त खरीदारी जरूर अच्छी मात्रा में हो सकती है.
* आज बुकिंग, परसों डिलेवरी
सोने चांदी के दाम बढने से ग्राहकी कुछ मात्रा में प्रभावित होने का दावा करनेवाले दुकानदार ही बता रहे हैं कि माल की मार्केट में शार्टेज हो गई है. अग्रिम भुगतान कर आज बुक कराने पर परसों अर्थात एक दिन बाद डिलेवरी मिल रही है. रेट गत शाम 80, 900 तक जा पहुंचे थे. वहीं रात तक 300 रूपए कम हो गये थे. पेटी की चांदी के व्यापारियों के अपने रेट चल रहे र्हैं. कोई 95 हजार तो कोई 97 हजार बता रहा है.
* रिफाइन सोने की डिमांड
पुष्य नक्षत्र के कारण मार्केट में सोना खरीदने के इच्छुक बढ गये हैं. इसलिए 24 कैरेट कैडबरी उपलब्ध नहीं होने से रिफाइन सोना भी अच्छे रेट मेें जा रहा है. रिफाइन करनेवालों का धंधा बढ गया है. किंतु मार्केट में उस अनुपात में ‘मोड’ नहीं आने की बात व्यापारियों ने बतलायी. पुराने आभूषण देकर नये खरीदने में मोड काम आती है. पुराने आभूषणों को गलाकर रिफाइन सोना निकाला जाता है.
अन्य शहरों की ओर दौड
कैडबरी अनुपलब्ध रहने का एक कारण बिल भी है. कैडबरी का माल अब अधिकांश नंबर एक में आ रहा है. कैडबरी की डिमांड कच्चे में रहने से व्यापारियों ने मुंबई के साथ ही जलगांव, हैदराबाद और गुजरात के शहरों की ओर दौड लगाई है. वहां आदमी भेजकर माल मंगवाया जा रहा है. चुनावी आचार संहिता रहने से चेक नाकों पर वाहनों की कडी तलाशी की वजह से बहुत ही सावधानी से सोना लाए जाने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि रेट उसी कारण चढे हैं.

Related Articles

Back to top button