कृषि उपज मंडी में मूंगफल्ली को प्रति क्विंटल 4,300 के दाम
गारंटी मूल्य से कम कीमत पर की जा रही खरीदी
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.४ – सरकार द्बारा मूंगफल्ली की फसल को प्रति क्विटंल 4,800 से 5,300 रुपए प्रति क्विंटल दाम तय किए गए है. किंतु कृषि उपज मंडी में सरकार द्बारा तय किए गए दामों से भी कम दामो में मूंगफल्ली की खरीदी की जाने की बात सामने आयी है.
गुरुवार को कृषि उपज मंडी में 859 क्विंटल मूंगफल्ली की आवक दर्ज की गई. किसानों ने बताया कि मंडी में केवल 4,300 से 4,500 रुपए प्रति क्विंटल दाम ही दिए गए. मूंगफल्ली के न्यूनतम दाम 4,800 तय होने के बावजूद भी दाम घटाकर किसानों का माल खरीदा जा रहा है.
-
4 हजार रुपए से खोले गए मूंगफल्ली के दाम
गुरुवार को कृषि उपज मंडी मेंं मूंगफल्ली बेचने आए किसान एकनाथ तायडे व चंदू गावंडे तथा जीतेन्द्र कणसे सहित अन्य किसानों ने बताया कि जब हमने मंडी के आडितया बिजोरे की दूकान में मूंगफल्ली बेची तो उसने 4 हजार रुपए से ही मूंगफल्ली के दाम खोले आखिर में 4 हजार से 4 हजार 500 में माल खरीदा गया. इसमें 700 रुपए हमाली के अलग से कटेंगे. मंडी में मूंगफल्ली का दाम गिराकर माल खरीदा जा रहा है. जिससे किसान सख्ते में है और किसान भी गिरे हुए दामों में अपनी फसल बेंचने को मजबूर है.
-
ग्रेडिंग के अनुसार दाम
कृषि माल के दाम ग्रेडिंग के आधार पर तय किए जाते है. जिन्हें किसान कृषि माल की सफाई पर ध्यान नहीं देते खेती में ही थोडी साफ सफाई कर कृषि उपज बोरे में भरकर मंडी ले आते है. ऐसे माल को ही उंचे दाम मिलते है वरना ग्रेडिंग के अनुसार ही दाम तय किए जाते है और किसानों का माल खरीदा जाता है.
– दीपक विजयकर, सचिव कृषि उपज मंडी