परतवाडा/अचलपुर प्रतिनिधि/दि.१० – विदर्भ में फिर से एक बार वापसी की बारिश ने जहां सोयाबीन, कपास की फसलों को नुकसान पहुंचाया वहीं जिले में हरी मिर्च उत्पादक किसानों के लिए अच्छे दिन आए. बाजारों में हरी मिर्च को ६५ रुपए प्रतिकिलो का दाम दिया जा रहा है. जिसमें किसानों को लाभ हुआ है.
इस संदर्भ मिर्च उत्पादक किसान प्रवीण खैरकर ने कहा कि किसान आधुनिक पद्धति से खेती करे तो उसका फायदा निश्चित तौर पर होगा. प्रवीण खैरकर ने बताया है कि कोरोना काल में सभी उद्योग धंदे बंद हो गए थे जिसमें उन्होंने हरी मिर्च की बुआई करने का निर्णय लिया और समय पर पौधों का रोपण कर अच्छे तरीके से नियोजन किया. जिसमें उन्होंने २ एकड में २० लाख रुपए का उत्पादन हुआ.