अमरावती /दि. 16– इस वर्ष खरीफ और रबी सत्र के दौरान हुई बेमौसम बारिश से जिले की तुअर को भारी नुकसान पहुंचा है. इस कारण जिले में तुअर के उत्पादन में कमी आई है. 8 दिनों से तुअर के भाव अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति में प्रति क्विंटल 12 हजार से अधिक हो गए थे. लेकिन सोमवार 15 अप्रैल से इस भाव में प्रति क्विंटल 300 से 400 रुपए गिरावट आई है. 11 हजार 100 से लेकर 11 हजार 700 रुपए तक तुअर के प्रति क्विंटल भाव पहुंच गए है. कपास और सोयाबीन के भाव अभी भी जैसे थे है.
बेमौसम बारिश और सोयाबीन और कपास के भाव न मिलने से किसानों को तुअर को लेकर अपेक्षा थी. लेकिन तुअर का उत्पादन ही कम हुआ. तुअर को भाव रहे तो भी किसानों के पास बिक्री के लिए अधिक तुअर नहीं है. तुअर के भाव बढे लेकिन सोयाबीन अभी भी 4600 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक नहीं हुआ है. कपास 7500 रुपए प्रति क्विंटल ही है. विशेष यानी सोयाबीन और कपास को 2021 में यही भाव मंडी में मिले थे. दूसरी तरफ इन दोनों फसलों के उत्पादन में इस बार कमी आई है. ऐसा रहा तो भी मंडी में अन्य माल तीन वर्ष की तुलना में महंगा हुआ है. किसानों को मजदूरी भी अधिक देनी पड रही है. ट्रैक्टर से किसानों को खेतो में काम करना पड रहा है. मशागत का खर्च भी बढ गया है. लेकिन किसानों को मिलनेवाली फसल बिक्री की रकम तीन वर्ष पूर्व की है. ऐसे समय पूरे वर्ष का खर्च कैसे चलाना ऐसा प्रश्न किसानों के सामने है.