कीमतें बढी, सडकें भी उतनी ही फिर भी हर दिन 100 वाहनों की खरीदी
ग्रामीण इलाकों से वाहनों की मांग बढी
* इलेक्ट्रीक वाहनों का क्रेज
अमरावती/दि.31– छोटे गांव से लेकर शहर तक जोडने वाले रस्ते तैयार होते ही शहरों से संपर्क साधने वाले दुपहिया वाहनों की संख्या भी काफी बढी है. हर दिन औसतन 100 से अधिक वाहनों की खरीदी की जा रही है. इसमें सभी वाहनों का समावेश है.
अमरावती जिले में 45 हजार 552 वाहन यहां के प्रादेशिक परिवहन विभाग में पंजीकृत किए गए है. वाहन खरीदी का यह आंकडा बडा है. इसमें हाल ही के समय में ई-दुपहिया और चारपहिया वाहनों की भरमार हुई है. विशेष यानी हर दिन वाहनों की खरीदी जारी रहते चारपहिया वाहनों के लिए अभी भी वेटिंग है. इसमें महंगी कार का समावेश है. वर्तमान समय में सभी को चारपहिया वाहन चाहिए. इसके लिए कितने भी पैसे ग्राहक देने तैयार है. लेकिन वाहन उपलब्ध नहीं है, ऐसी विपरित परिस्थिति बाजार में है. जिले में अब तक 7 लाख 78 हजार 345 वाहन पंजीकृत हुए है. इसमें वर्ष 2022-23 में 45 हजार 552 वाहनों की खरीदी हुई है. वर्तमान परिस्थिति में सडकें भी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय कम पड रही है. चारपहिया वाहनों के कारण यह दुविधा शहर में निर्माण हुई दिखाई देती है. विविध शोरुम से दुपहिया, चारपहिया, यात्री और सभी सुविधा के वाहनों की खरीदी हो रही है. यह आंकडा हर दिन औसतन 100 वाहनों का है. वह कम नहीं होगा ऐसा विश्वास है.
* जिले में वाहनों की संख्या
दुपहिया 37434
चारपहिया 5158
यात्री रिक्शा 257
* चारपहिया वाहनों की क्रेज
चारपहिया वाहनों के लिए वर्तमान स्थिति में छह माह का वेटिंग है. चारपहिया वाहन महंगे रहे तो भी अनेकों को उसका के्रज है.
– सिद्धार्थ ढोके,
सहायक प्रादेशिक परिवहन,
अधिकारी अमरावती
* कौनसे वाहन कितने बढे
दुपहिया 00
ई-दुपहिया 37443
पेट्रोल कार 3608
डीजल कार 1004
ई-चारपहिया 44
एम्बुलेंस 08
एलपीजी कार 583
पेट्रोल हाइब्रीड 459