परतवाड़ा/अचलपुर/दी १५-केले का उत्पादन अत्यधिक होने से उसकी मांग में कमी आने से बाजार में केले के भाव औंधे मुहं गिरे है.केले की मांग कम होने से किसानों के साथ ही फल प्रक्रिया केंद्र को भी इससे नुकसान हो रहा है.
जलगावं,रावेर,नांदेड़,मुक्ताइनगर के बाजार में बड़े पैमाने पर केले की आवक होने से केले के भाव घसरने लगे है.ताजा स्थिति में किसान को एक क्विंटल केले के लिए बाजार में सव्वा तीनसौ रुपये ही मिल रहे है.फल प्रक्रिया केंद्र में एक नंबर केले को साढ़े तीनसौ रुपये क्विंटल और दो नंबर केले को सव्वा सौ रुपये क्विंटल से बेचा जा रहा है.अचलपुर तहसील के पथ्रोट परिसर में बड़े पैमाने पर केला प्रक्रिया केंद्र है.फल प्रक्रिया केंद्र संचालक माल को किसान से खरीदते समय केले को एक नंबर ,दो नंबर इस प्रकार श्रेणी अनुसार भाव देते है.इस कारण किसानों को आज घड़ी में उत्पादन लागत की तुलना में बहुत ही कम भाव मिल रहे है.किसान को घाटे में केला बेचना पड़ रहा.वही दूसरी ओर केले पर प्रक्रिया करके उसे बेचने ओर भी कोई खास भाव नही मिलने से फल प्रक्रिया केंद्र संचालक भी आर्थिक मार सहन कर रहे है.फल प्रक्रिया केंद्र को उत्पादन का खर्च बढ़ गया और बाजार टूटने के कारण नूकसान उठाना पड़ रहा है.आज अनलॉक होने के बाद भी केले को कोई विशेष दाम नही मिल रहे.लॉकडाउन के समय जो भाव थे,अभी उसी दामो में केले के व्यवहार हो रहे है.
-अभी ठंडी का मौसम होने के कारण केले की मांग एकदम से कम हो गई है.अत्यधिक उत्पादन होने से भाव धड़ाम से गिरे है.
-सुबोध चिठोरे, व्यापारी, कास्तकार केला सप्लायर्स
बाजार में केले की मांग नही होने से प्रक्रिया केंद्र को नुकसान उठाना पड़ रहा है.अनलॉक में भी लॉकडाउन जैसी स्थिति हो चुकी है.
-प्रमोद काळे, विदर्भ फल प्रक्रिया केंद्र