अमरावती

एक सप्ताह में कम हुए खाद्य तेलों के दाम

केन्द्र सरकार द्बारा आयात शुल्क हटाने का परिणाम

परतवाडा/दि.29– केन्द्र सरकार द्बारा सोयाबीन, पॉम और सनफ्लॉवर वनस्पति पर आयात शुल्क हटाए जाने पर खााद्य तेलों के दामों में गिरावट आयी है. पिछले सप्ताह में 5 से 10 रूपये प्रति किलों और 250 रूपये प्रति टीन तक दामों में गिरावट हुई है. खुदरा बाजार में सोयाबीन तेल 156 रूपये प्रति किलों पर आ गया है. जबकि एक माह पहले 178 प्रति किलो था. थोक में सोयाबीन तेल 2500 से घटकर 2300 रूपये प्रति टीन और सनफ्लॉवर वनस्पति 2770 से घटकर 2670 पर आ गया है.
यह गिरावट खासकर विदेश से आयातित तेल के दाम में देखी जा रही है. फल्ली तेल का दाम भी प्रति टीन 50 रूपये कम हुआ है. खाद्य ेेेतेल के थोक व्यापारी ने बताया कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने विदेशो से आयात किए जानेवाले खाद्य तेलों पर इम्पोर्ट ड्यूटी शून्य कर दी है. इस निर्णय का असर एक सप्ताह के बाद दिखाई दे रहा है. अगस्त माह से त्यौहार शुरू हो जायेंगे तब खाद्य तेलों की मांग बढेगी. अक्तूबर माह से नई फसल आनी शुरू हो जाती है. यदि फसल अच्छी रहेगी तो और भी राहत मिल सकती है.
* खाद्य तेल के दाम प्रति टीन
जानकारी के अनुसार 24 जून को फल्ली तेल का दाम 2750 स 2770 था जो 27 जून को 2700 से 2720 हो गया. उसी प्रकार सोयाबीन तेल का दाम 24 जून को 2500 से 2530 था. जो 27 जून को 2300 से 2320 हो गया. इसके अलावा सनफ्लॉवर वनस्पति का दाम 24 जून को 2750 से 2770 था जो 27 जून को घटकर 2650 से 2670 हो गया.

Related Articles

Back to top button