उपज घटने से ज्वार के दाम बढे, बाजार समिति में ढाई हजार प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे
अमरावती / दि. 4– इस वर्ष बारिश के शुरूआती मौसम में मानसून के सक्रिय होने में हुए विलंब और बाद में हुई अत्यल्प वर्षा के चलते ज्वार की उपज में काफी हद तक कमी आयी. वहीं ज्वार की अच्छी खासी मांग बढ गई है. जिसकी वजह से ज्वार को अच्छे खासे दाम मिल रहे है. जिसे देखते हुए ज्वार उत्पादक किसान काफी आनंदित है. इस समय अमरावती बाजार समिति में ज्वार को 2450 से 2650 रूपए प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे, ऐसी जानकारी है.
* सर्वाधिक दाम अमरावती फसल मंडी में
ज्वारी की आवक कम रहने के चलते फिलहाल अमरावती फसल मंडी में ज्वार को 2 हजार 650 रूपए प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे है. जिसकी वजह से किसानों के लिए ज्वार की बिक्री करना बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है. हालांकि कई किसानों का कहना है कि अपनी कृषि उपज बेचने के बाद ट्रैक्टर भाडा, अडत व हमाली को काटकर उन्हें बेहद कम रकम मिलती है.
* खुले बाजार में 5 हजार से अधिक दाम
जहां एक ओर अमरावती फसल मंडी में ज्वार को 2 हजार 650 रूपए प्रति क्विंटल का अधिकतम दाम मिल रहा है. वहीं खुले बाजार में ज्वार को 5 हजार रूपए प्रति क्विंटल का दाम मिलने की बात किसानों द्बारा कही जा रही है. वही निजी व्यापारियों द्बारा किसानों के घर पहुंचकर ज्वार की खरीदी की जा रही है. जिससे उनका माल ढुलाई, अडत व हमाली और होनेवाला खर्च भी बच जाता है. ऐसे में ज्यादातर किसान निजी व्यापारियों को अपनी उपज बेचना पसंद कर रहे है.