अमरावती/ दि.21 – पिछले महीनेभर से सोयाबीन को समाधानकारक दाम मिल रहे है. इसी दौरान पिछले दो तीन दिनों से सोयाबीन के बीजों के दामों में वृद्धी हुई है. सोयाबीन बीज को अमरावती कृषि उपजमंडी में सोमवार को 7 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला. इसी समय सामान्य सोयाबीन के बीज को मात्र 5 हजार 600 से 6 हजार रुपए तक के दाम दिए गए. इस साल खरीफ में सोयाबीन की फसल निकालने से पूर्व अतिवृष्टि के चलते बडे प्रमाण में सोयाबीन का नुसान हुआ था.
उसी दरमियान मई व जून महीने के कुछ दिनों में सोयाबीन को 10 हजार रुपए प्रतिक्विंटल के दाम गिरे किंतु यह दाम कायम नहीं रह सके. इस साल समर्थन मूल्य की अपेक्षा शुरु से ही सोयाबीन के दाम ज्यादा दिखाई दे रहे थे. ऐसे में पिछले साल बुआई के समय सोयाबीन बीज की बडे प्रमाण में किल्लत निर्माण होने की वजह से किसानों को बेभाव सोयाबीन के बीज खरीदने पडे थे.
इसी दरमियान आनेवाले साल में बुआई के लिए पर्याप्त रुप में बीज उपलब्ध हो इसके लिए बीज कंपनियों ने भी खरीदी श्ाुरु की. इस बार कपास को भी समाधानकारक दाम मिल रहा है. किंतु अतिवृष्टि व बोंड इल्ली के प्रादुर्भाव के चलते कपास के दामों में भी गिरावट आयी है. कपास को प्रति क्विंटल 8 हजार 400 से 8 हजार 500 प्रतिक्विंटल के दाम दिए जा रहे है. आवक भी रोजाना 5 से 6 हजार क्विंटल हो रही है और भी दाम घटने के डर से अनेकों किसानों ने कपास की फसल कृषि उपज मंडी में बिक्री के लिए नहीं लायी है.
अमरावती कृषि उपज मंडी में आवक व फसल के दाम
अनाज दाम आवक
गेहूं 1900 से 2025 121
तुअर 5700 से 6100 736
चना 4150 से 4385 592
सोयाबीन 5600 से 6022 4989
सोयाबीन बीज 6700 से 7500 —
तील 9 हजार से 10 हजार —