अमरावती

तुअर के दाम प्रति क्विंटल 600 से 700 रुपए से हुए कम

तुअर को प्रति क्विंटल

अमरावती / प्रतिनिधि 10 मार्च – तीन सप्ताह पूर्व प्रति क्विंटल 7 हजार 300 रुपए तक पहुंचे तुअर के दाम फिलहाल काफी कम होने के साथ ही प्रति क्विंटल 600 से 700 रुपए कम हुए हैं. मंगलवार 9 मार्च को यहां बाजार में तुअर को प्रति क्विंटल 6250 से 6650 रुपए भाव मिला है.
खरीफ मौसम के आखिरी की फसल वाली तुअर को इस बार कुछ दिन समाधानकारक दाम मिले थे. मात्र, दाम बढ़ते ही बाजार में तुअर की आवक भी बढ़ी, लेकिन जैसे-जैसे आवक बढ़ रही थी, वैसे-वैसे दाम में कमी हो रही थी. दाम बढ़ेंगे, इसलिए किसानों ने तुअर बिक्री रोक दी. मात्र अब तुअर के दाम बढ़ने की बजाय प्रति क्विंटल करीबन 600 से 700 रुपए कम हुए हैं. इसी समय बाजार में तुअर की आवक भी कम होकर मंगलवार को 3 हजार 666 बोरे बिक्री के लिये आये थे.

  • हर रोज चने की 10 हजार बोरे की आवक

फिलहाल बाजार में हर रोज बड़े पैमाने पर बिक्री के लिये चना लाया जा रहा है,करीबन दस हजार बोरों की आवक हो रही है. मंगलवार को 10 हजार 822 बोरे बिक्री के लिये लाये गये थे. इसी समय चने को प्रति क्विंटल 4350 से 4650 रुपए भाव मिला है.

Related Articles

Back to top button