* रिजर्व स्टॉक की हो रही अनाप-शनाप दामों पर बिक्री
अमरावती/दि.16- शहर में कर्फ्यू जारी रहने के चलते बाजार समिती को भी बंद रखा गया है. ऐसे में साग-सब्जियों की आवक ठप्प हो गई है और इस समय साग-सब्जियों के दाम बेतहाशा बढकर आसमान छू रहे है. विगत दो-तीन दिनों से हर तरह की साग-सब्जियों के दाम 80 से 100 रूपये प्रति किलो की दर पर जा पहुंचे है. ऐसे में आम लोगों ने फिलहाल साग-सब्जियों की तरफ देखना भी बंद कर दिया है. हालांकि कर्फ्यू के चलते अब शहर के हालात के साथ ही सब्जियों के दामों को देखते हुए कई फूटकर सब्जी विक्रेताओं ने अपना व्यवसाय फिलहाल बंद रखा है. किंतु जो लोग इस समय व्यवसाय कर रहे है, उनके यहां पर ग्राहक भी केवल भाव सुनकर ही उलटे पांव वापिस लौट रहे है.
बता दें कि, अमरावती शहर में ज्यादातर फूटकर सब्जी विक्रेता कृषि उत्पन्न बाजार समिती की फल व सब्जी मंडी से माल खरीदते है. किंतु शहर में दंगा सदृश्य हालात पैदा होने और हिंसा व आगजनी की घटनाएं घटित होते के चलते बाजार समिती को पूरी तरह से बंद रखा गया है. ऐसे में साग-सब्जियों सहित फलों की आवक पूरी तरह से ठप्प हो गई है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, फल मंडी व फसल मंडी में दोनों समूदायों के लोग साग-सब्जी की खरीदी-बिक्री हेतु आते है. ऐसे में वहां पर टकराववाली स्थिति न बने, इस बात के मद्देनजर मंडी को बंद रखा गया है. ऐसे में कई व्यापारियों ने अब सीधे सब्जी उत्पादक किसानों के खेतों से माल की खरीदी करनी शुरू की है. साथ ही कई लोगोें ने अचलपुर की कृषि उत्पन्न बाजार समिती से साग-सब्जियां खरीदकर शहर में लायी. किंतु इसकी ढुलाई में पेट्रोल व डीजल पर काफी अधिक खर्च करना पडा. साथ ही माल की आवक भी अपेक्षा से कम हुई. ऐसे में साग-सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे. इसका सीधा असर आम गृहिणियों सहित भोजनालय संचालकों पर पडा है. जहां पर अमरावती में रहनेवाले बाहरगांव के विद्यार्थी प्रतिमाह शुल्क के आधार पर भोजन करते है. इन घरगुती भोजनालय वालों को खर्च और बजट का संतुलन बनाये रखने हेतु काफी मुश्किलें जा रही है, क्योंकि वे महिने के बीच में अपनी दरें भी नहीं बढा सकते. वहीं दूसरी ओर फिलहाल कर्फ्यू के चलते शहर के सभी होटल व रेस्टॉरेंट बंद है. ऐसे में साग-सब्जियों की मांग कुछ हद तक नियंत्रित है.
* साग-सब्जियों के प्रति किलो भाव
टमाटर – 160
चवली – 60
पालक – 80
पत्तागोभी – 100
हरे बैंगन – 80
बरबटी – 60
आलू – 40 से 60
सम्हार – 200
फुल गोभी – 100
तुअर फल्ली – 160
करेले – 80
भिंडी – 50 से 60