अमरावती

फिर बढे सब्जियों के दाम

गृहणियों का बिगडा बजट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७कोरोना काल में एक तरफ आम लोगों को आर्थिक स्थिति पूरी तरह से डगमगा रही है, दूसरी ओर सब्जियां दिनोंदिन मंहगाई का डंका बजा रही है. ऐसे में सब्जियों के दाम लंबी छलांग लगाने से अब सब्जियों के दाम में आग लग चुकी है. अब सब्जियों के लिए किसी सोच विचार से कम नही है. निरंतर सब्जियों के दामो में उतार-चढाव दिखायी दिया है. परंतु दामों में लगातार बढोत्तरी से इसका असर आम जनता की जेब पर भारी रुप से दिखायी पडता है. शहर में मंहगाई का दौर सब्जियों पर बेशुमार छाया हुआ है. सब्जियों के दामों की बात की जाए तो हरा लहसुन २४० रुपए किलो के साथ टॉप पर है. वहीं मेथी, घनिया और मटर के दाम सुनकर पसीने छूटने लगे है. अधिकतर खरीदी किए जाने वाले आलू, टमाटर सब्जियों के दाम ने अपने कदम बढाने शुरु कर दिए है.

Related Articles

Back to top button