तीन माह में सब्जियों के दामों में उछाल
बेमौसम की बारिश का असर
अमरावती-/ दि. 20 बेमौसम बारिश के चलते सब्जियों के दाम सातवे आसमान पर पहुंच गये है. विगत तीन महिनों मेंं सब्जियों के दामों में काफी उछाल देखने को मिला है. इस समय मटर के सर्वाधिक दाम है. शहर के सब्जी मार्केट में अगस्त महिने से ही मटर की आवक शुरू हो गई थी. शुरूआती दिनों में मटर 200 रूपये किलो बिकी. सितंबर के पूरे महिने में यही दाम कायम रहे. लेकिन अक्तूबर की शुरूआत से मटर के दाम बढने का सिलसिला शुरू हुआ. पिछले सप्ताह मटर के दाम 240 रूपये किलों थे. फिलहाल इसके दाम 280 रूपये किलों बताए गये. मेथी,पालक भी 100 रूपये किलों के आसपास है. पिछले सप्ताह पालक के दाम 80 रूपये किलों थे. लेकिन मेथी 160 रूपये किलो पहुंच गई थी. मंगलवार को दोनों 120 रूपये किलो बिके.
आलू, प्याज व टमाटर के दामों में वृध्दि
सब्जियां लेने के पहले लोग आलू और प्याज की ओर रूख करते है. 28-30 रूपये किलों बिकनेवाला आलू और 24 से 28 रूपये में बिकनेवाले प्याज के दामों में भी वृध्दि हुई है. आलू एवं प्याज अब 36 से 40 रूपये किलों तक पहुंच गये है. अगस्त के आखिर में टमाटर के दाम 20 रूपये किलों थे. सितंबर में 40 रूपये हुए और अब 50 से 60 रूपये प्रति किलों बेचे जा रहे है. वहीं लहसून और अदरक 80 रूपये किलों है.
बैगन, तुरई, भिंडी, करेले के भी दाम बढे
बेमौसम बारिश के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है. बैगन, तुरई, करेला और भिंडी अक्तूबर के पहले सप्ताह तक 60 रूपये किलों बिक रहे थे. अब यही 80 रूपये किलों बेचे जा रहे है. अक्तूबर की शुरूआत से ही ढेमसा 160 रूपये किलो बिक रहा है. वहीं गवार, हरा प्याज, शिमला मिर्च, मोटी मिर्च के दाम 100 रूपये किलो है तथा बीट, गोबी, लौकी, बारिक मिर्च के दाम 80 रूपये किलों है.
दो गुना महंगी हुई कैरी
हालाकि कैरी का सीजन भले ही चला गया हो लेकिन बाजार से कैरी अब तक नहीं गई है. अगस्त, सितंबर और अब अक्तूबर के पहले सप्ताह तक कैरी 120 रूपये किलो ही बिक रही थी. लेकिन इसके दाम दुगुने यानी 240 रूपये हो गये है. 60 से 70 रूपये किलो बिकनेवाली गाजर अब 100 रूपये किलों बेची जा रही है. धनिया 100 से 120 रूपये तक पहुंच गया है. हरा लहसून 200 रूपये किलो है.
18 अक्तूबर को सब्जियों के दाम (रिटेल)
सब्जियां दाम
आलू 36 रू. कि.
प्याज 36 रू. कि.
टमाटर 60 रू. कि.
भिंडी 80 रू. कि.
कचालू 80 रू. कि.
तुरई 80 रू. कि.
करेला 80 रू. कि.
ढेमसा 160 रू. कि.
बैगन 60 रू. कि.
ककडी 40 रू. कि.
बीट 80 रू. कि.
मिर्च मोटी 100 रू. कि.
पालक 120 रू. कि.
मेथी 120 रू. कि.
गवार 100 रू. कि.
कैरी 240 रू. कि.
मटर 280 रू. कि.