अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदान को प्रोत्साहन देने वाले युवकों को दिया जाएगा प्राईड ऑफ अमरावती अवॉर्ड

अमरावती युथ आईकॉन अवॉर्ड के लिए कर्तृत्ववान युवकों का प्रस्ताव आमंत्रित

अमरावती/दि.01– युवा यह देश के विकास का महत्वपूर्ण केंद्र बिंदू है. युवकों में देश परिवर्तन की ताकत है, जिसके कारण इन युवाओं को क्रांतिकारी दिशा देना यह भी महत्वपूर्ण है. विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवकों को अमरावती युथ आईकॉन अवॉर्ड देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार्थी संघ के राष्ट्रीय सचिव तथा अंतराष्ट्रीय सार्क संगठन के युवा दूत अल्पसंख्याक आयोग के सलाहकार सदस्य डॉ. मनीष गवई ने की है. अमरावती में हुए मतदान को प्रोत्साहन देने वाले युवकों को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. जिसके लिए इन कतृत्वान युवकों का प्रस्ताव आमंत्रित किया जाएगा.

भारत देश युवाशक्ति के विचारों से बना है व युवाशक्ति के माध्यम से ही देश में प्रगती हो सकती है. युवा शक्ति के कारण ही आज जिले में हुए मतदान के लिए मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया. मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिन युवाओं ने अपने स्तर व संस्था के माध्यम से तथा सोशल मीडिया, रैली, रील्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, पंथनाट्य के माध्यम से मतदान के बारे में जनजागरण किया व स्वयं मतदान कर अन्य को भी मतदान के लिए प्रोत्साहन दिया. साथ ही वृध्द, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए सहायता की. ऐसे युवाओं को प्राईड ऑफ अमरावती अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए मुख्य संयोजक डॉ. मनीष गवई 9370100898 एपीजे न्युज संपादक नदीम अहमद 9175142786, टीम झेनिथ इंटरनैशनल के संयोजक मिथिल कलंबे 9370152277, लाईफ डेव्हलोपमेंट सोसायटी के नरेंद्र गुलदेवकर 9834918708,अम्बिशन डान्स अकेडेमी के भारत मोंढे 8412992148, दैनिक मतदार राज संपादक विजय गायकवाड 9637632024 के मोबाईल क्रमांक पर अपनी जानकारी भेजने का आवाहन डॉ. मनीष गवई ने किया है.

Related Articles

Back to top button