अमरावती

राजस्व विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का गौरव

प्रत्येक काम पूर्ण करने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहें- डॉ. पांढरपट्टे

* संभागीय आयुक्तालय में मनाया गया राजस्व दिन
अमरावती/दि.2 – सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में राजस्व दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे के हाथों राजस्व महकमें में उल्लेखनीय कार्य करने वाले राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों का गौरव किया गया. कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रत्येक काम करने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया. यह काम मेरा नहीं है, यह भावना नहीं रखते हुए सभी विभागों से समन्वय रखने का संदेश भी उन्होंने दिया.
राजस्व विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर गौरव किया गया. जिसमें जिलाधीश पवनीत कौर व उपजिलाधीश रंजित भोसले तथा उनके सहयोगियों द्बारा चुनाव प्रक्रिया में उल्लेखनीय योगदान देकर प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए उन्हें विशेष रुप से सम्मानित किया गया. उपजिलाधीश रणजित भोसले, तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी, नायब तहसीलदार अक्षय मंडवे, अव्वल कारकून विजय भगत, मंडल अधिकारी प्रकाश बमनोटे, महसूल सहायक पंकज खानझोडे, तलाठी भूषण बोरोडे, वाहन चालक राजेश भांडे, सिपाई विजय ढोके, कोतवाल मनोहर नागपुरे, पुलिस पाटील सुधीर जामुनकर आदि का गौरव कार्यक्रम में किया गया. महसूल दिन पर्व पर आयोजन इस कार्यक्रम मेें जिलाधीश पवनीत कौर, अप्पर जिलाधीश रामदास सिद्धभट्टी, निवासी उपजिलाधीश आशिष बिजवल, उपजिलाधीश नरेंद्र फुलझेले, रणजित भोसले, विवेक घोडके, मनिषा गायकवाड, तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी, प्रज्ञा महांडूले, अधिक्षक उमेश खोडके समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button