सैनिक प्रदीप चुटके दंपत्ति का गौरव
उपेक्षित समाज महासंघ व स्व. मैनाबाई बाबाराव बुंदेले प्रतिष्ठान का आयोजन
![Pradeep-Chutke-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/03/17-4-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.8 – पंजाब राज्य के अमृतसर की भारत पाकिस्तान सीमा पर भारतीय थलसेना में लान्स नायक पद पर विगत दस वर्षों से जनता की रक्षा करने वाले आष्टी शहीद के स्व. गणपतराव चुटके के सुपुत्र व अमरावती निवासी रविन्द्र इंगले पाटील के दामाद सैनिक प्रदीप चुटके का उनकी देशसेवा के लिए अमरावती के उपेक्षित समाज महासंघ व स्व. मैनाबाई बाबाराव बुंदेले प्रतिष्ठान की ओर से सपत्नीक गौरव किया गया.
उपेक्षित महासंघ के कार्यालय में हुए गौरव समारोह के अध्यक्ष के रुप में उपेक्षित समाज महासंघ अध्यक्ष प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड व प्रमुख अतिथि के रुप में प्रा. अरुण बुंदेले, प्राचार्य टी.एफ. दहिवाडे, मालती इंगले, खुशी इंगले, गोविंद फसाटे उपस्थित थे. इस समय सैनिक प्रदीप चुटके व उनकी पत्नी साक्षी चुटके का शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व पौधा देकर मान्यवरों की उपस्थिति में गौरव किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य टी.एफ. दहिवाडे व आभार प्रदर्शन नंदा बनसोड ने किया.