अमरावती

महेश सेवा समिति द्बारा प्रावीण्य प्राप्त विद्यार्थियों का गौरव

मार्क नहीं ज्ञान महत्वपूर्ण - प्रा. लोहिया

* महेश भवन में सुंदर, प्रेरक आयोजन
अमरावती /दि.14– मार्क महत्वपूर्ण नहीं है अपितु ज्ञान आवश्यक है. अत: मार्क के पीछे नहीं, तो ज्ञान के पीछे दौडीएं. यह आवाहन प्रा. मुकेश लोहिया सर ने रविवार को किया. वे बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में महेश सेवा समिति द्बारा आयोजित प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों के गुणगौरव समारोह में बोल रहे थे. मंच पर समिति अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, प्रा. विठ्ठलदास मोहता, पूर्व अध्यक्ष कमलकिशोर राठी, सचिव प्रवीण चांडक, कोषाध्यक्ष विठ्ठलदास जाजू, सहसचिव डॉ. आर. बी. सिकची उपस्थित थे.
प्रा. मोहता ने कहा कि, अच्छा विद्यार्थी बनने के साथ-साथ अच्छा नागरिक बनना आवश्यक है. लोग समय तो उलटी दिशा में घुमाने का प्रयत्न करते है. हमें सावधानिपूर्वक अपने काम करना चाहिए. अध्यक्षीय संबोधन में एड. अटल ने महेश सेवा समिति की विविध गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी. सभी अतिथियों के हस्ते विद्यार्थियों का गौरव चिन्ह देकर सत्कार किया गया. संचालन श्यामसुंदर दम्माणी ने किया. आभार प्रवीण चांडक ने माना. समारोह का आरंभ सभी अतिथियों के हस्ते विद्यार्थी देवी सरस्वती पूजन और संस्थापक अध्यक्ष स्व. नारायणदास भट्टड की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया.
समारोह में डॉ. गोविंद लाहोटी, अनिल सिकची, रमेश मुरके, अजय राठी, राघव बाहेती, डॉ. राजेश बूब, राज दुबे, कांता बंग, डॉ. सुशिल सिकची, कलश लढ्ढा, मिताली गांधी, देवेंद्र टावरी, खुशी बजाज, माधुरी अटल, एन. पी. भंडारी, प्रीत झंवर, अशोक झंवर, भुवन गांधी, श्रेया डागा, दिलीप अटल, भारती बजाज, तुषार सारडा, निधी राठी, सीए. दीपेश झंवर, सीए मीनल लाहोटी, चिराग चांडक, वरुड चांडक, माधव चांडक, इशिता चांडक, पूर्वेश डागा, प्रकल्प राठी, पार्थ साबू, सिद्धेश राठी, राहुल चांडक, धारा हरकुट, जय झंवर, वेद झंवर, तनीशा मुंधडा, राधेय बूब, केशव राठी, राधिका राठी, नमामी मंत्री, डॉ. राधिका राठी, प्रेमा राठी, कविता सादानी, गणेश मंत्री, गिरीष मुंधडा, अमित हरकुट आदि की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button