अमरावतीविदर्भ

प्राथमिक शिक्षाधिकारी एजाज झेड खान ने संभाला पदभार

शिक्षक आघाड़ी की ओर से किया गया स्वागत

अमरावती/दि.१८– जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी एजाज झेड खान ने आज अपना पदभार संभाल लिया है.  यहां बता दें कि अब तक प्राथमिक जिला परिषद शिक्षाधिकारी का प्रभारी के रूप में प्रिया देशमुख
कार्यरत थीं. महाराष्ट्र सरकार के अवर सचिव दीपक शेलार ने विगत १० अगस्त को एक आदेश पारित कर शिक्षाधिकारी बुलढाणा में कार्यरत एजाज झेड खान का तबादला अमरावती जिला परिषद शिक्षाधिकारी कार्यालय में कराया था. पदभार संभालने पर शिक्षक आघाड़ी की ओर विभागीय प्रसिद्धी प्रमुख तथा विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे के स्वीय सहायक ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया.

Back to top button