अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का सहायक रिश्वत लेते हुए धरा गया

मृत्यु उपदान के पैसों का बिल पास करने मांगे थे 10 हजार रुपए

अमरावती/दि.27– जिले के माहुली जहांगीर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के कनिष्ठ सहायक स्वप्नील रमेश्वर कुर्‍हेकर (39) को एसीबी के दल ने मंगलवार की शाम 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता के पिता का इसी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में कार्यरत रहते हुए वर्ष 2016 में निधन हो गया था. उनकी सेवानिवृत्ति पर मृत्यु उपदान की रकम का बकाया 48 हजार रुपए का बिल पास करने के लिए कनिष्ठ सहायक स्वप्नील कुर्‍हेकर ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की मांग की थी. तब शिकायतकर्ता ने बिल निकालकर देने के पूर्व 5 हजार रुपए दिए. शेष रकम बिल का भुगतान होने पर देना निश्चित हुआ था. सौदा तय होने के बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज की. मंगलवार 26 नवंबर को कनिष्ठ सहायक स्वप्नील ने समझौता कर 2 हजार रुपए स्वीकार किए. उसी समय जाल बिछाकर बैठे एसीबी के दल ने इस घूसखोर कर्मचारी को रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई एसीबी अधीक्षक मारुती जगताप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे, उपअधीक्षक मंगेश मोहोड, अभय आष्टेकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक चित्रा मेसरे के नेतृत्व में निरीक्षक संतोष तागड, विनोद धुले, नीतेश राठोड, पंकज बोरसे और चालक किटुकले ने की.

Back to top button