अमरावती

विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक समिति का प्रदर्शन

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया आंदोलन

अमरावती/दि.15-राज्य के स्थानीय निकाय संस्था के शिक्षकों की न्यायिक मांगों की ओर सरकार अनदेखी कर रही है. तथा शिक्षकों के साथ-साथ सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना तुरंत लागू करें, इस मुख्य मांग सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आज महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति जिला शाखा अमरावती ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. जिलापरिषद शिक्षकों के लिए कार्यरत गांव में निवासस्थान उपलब्ध करवाने तक मुख्यालय निवास की सख्ती न करें, सातवें वेतन आयोग का बकाया दें, नपा/मनपा शिक्षक वेतन, रिक्त पद, अस्थायी स्वयं सेवक पद भरने की पद्धति बंद करें, तबादला नीति, सहित अन्य मांगे की गई. समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राऊत के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शालेय शिक्षा मंत्री, ग्रामविकास मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया. इस समय राजेश सावरकर, संभाजी रेवाले सहित शिक्षक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button