अमरावती

पुरानी पेंशन के लिए प्राथमिक शिक्षक समिति आखिर तक लडेगी

प्रदेशाध्यक्ष उदय शिंदे ने कहा

  • सैकडो शिक्षको ने लिया शिक्षक समिति में प्रवेश

  • प्राथमिक शिक्षक समिति का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि /दि.19 – महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्बारा 2005 से आंदोलन व हडताल कर पुरानी पेंशन योजना की मांग की जा रही है. इसके बाद भी 2005 के पश्चात शिक्षको को पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने के लिए शिक्षक समिति आखिर तक लडेगी, ऐसा प्रतिपादन शिक्षक समिति के प्रदेशाध्यक्ष उदय शिंदे ने व्यक्त किया है. वे यवतमाल जिला शाखा की ओर से सहकार भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता शिक्षक समिति के पूर्व सरचिटणीस बाबासाहेब कपिले ने की थी तथा प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में प्रदेश सरचिटणीस विजय कोंबे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में प्रवेश उपाध्यक्ष राजन कोरगांवकर, अमरावती शिक्षक बैंक के अध्यक्ष गोकुलदास राउत, प्रदेश प्रसिध्दी प्रमुख राजेश सावरकर, अमरावती जिला सरचिटणीस संभाजी रेवाले, योगिता जिरापुरे, जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर नाकाडे, सरचिटणीस गजानन देउलकर, ग्राहक भंडार अध्यक्ष विलास गुल्हाने, हरिदास काकडे, विजय माने, विलास भोयर, केन्द्र प्रमुख संघ के प्रदेश कार्याध्यक्ष जयंत डुबे, महिला आघाडी प्रमुख सुनीता जतकर उपस्थित थे. इस अवसर पर सैकडो शिक्षको ने शिक्षक समिति में प्रवेश लिया.
सम्मेलन में वेतन आयोग, महंगाई भत्ता, शिक्षको के तबादले, छात्राओं की उपस्थिति, संच मान्यता, पदोन्नति, शालाओं के बिजली बिल, 100 प्रतिशत गणवेश, वस्तीशाला , शिक्षको के प्रश्न, एमसी, सीआईडी सहित अनेक प्रलंबित प्रश्नों पर मार्गदर्शन किया गया. कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र चांदेकर व विशाल ठोंबरे ने किया तथा आभार विलास गुल्हाने ने माना. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ज्ञानेश्वर नाकाडे, गजानन देउलकर, देवेन्द्र तांबेकर, हरिदास कैकाडे, किशोर सरोदे, मुकेश भोयर, मिलिंद देशपांडे, राजू जुमले, विष्णु बुटले, विलास भोयर , महिला आघाडी प्रमुख सुनीता जतकर, अर्चना भरकाडे, सरला देवतले, संदीप मोहारे, राधेश्याम चेले, संदीप क्षीरसागर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button