अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राथमिक शिक्षक समिति का 17 को आंदोलन

अमरावती/दि.12-राज्य की स्कूलों में शिक्षक संख्या पर प्रतिकूल परिणाम करने वाला व अपने गांव में शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार खतरे में लाने वाला शासन निर्णय रद्द करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्वारा 17 मार्च को संपूर्ण राज्य में धरना आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा. अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय के सामने दोपहर 12 से 5 बजे तक धरना आंदोलन किया जाएगा.
महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के राज्य अध्यक्ष विजय कोंबे ने दी जानकारी के अनुसार 15 मार्च 2024 शासन निर्णय अनुसार 2024-25 संच मान्यता अंतिम की गई है. शिक्षा कानून के प्रावधान के व 28 अगस्त 2015 विसंगत ऐसे शासन निर्णय से स्कूलावें में शिक्षक नहीं रहेंगे, ऐसी स्थिति निर्माण हो गई है. जिससे राज्य में हजारो शिक्षक अतिरिक्त होंगे. स्कूल में शिक्षक उपलब्ध नहीं होने पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में दिक्कतें निर्माण होगी. इसलिए शासन निर्णय रद्द करने के लिए शिक्षक समिति द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

Back to top button