अमरावती

प्राथमिक शिक्षकों का कलेक्टेट पर धरना

राष्ट्रव्यापी आंदोलन

एक साथ 24 प्रांतों में गुरुजी का प्रदर्शन
अमरावती -दि.24 अ.भा. प्राथमिक शिक्षक संघ द्बारा विविध न्यायसंगत मांगों के लिए शनिवार को देश के 24 राज्यों में धरना प्रदर्शन किया गया. एक साथ आकर शिक्षकों ने अपनी 26 सूत्री मांगे सरकार के समक्ष रखी. अमरावती में जिलाधिकारी कार्यालय पर महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा के अध्यक्ष पंडितराव देशमुख, महासचिव किरण पाटील, कोषाध्यक्ष राजेंद्र होले और अन्य के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. जोरदार नारेबाजी की गई. जिसमें पुरानी पेंशन योजना लागू करना, शिक्षण सेवक योजना रद्द कर नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करना, अध्यापकों से सभी अशैक्षणिक काम हटा लेना, शिक्षकों के पुरक बिल के लिए अनुदान उपलब्ध करवाना आदि अनेक डिमांड शामिल है. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि, आंदोलन का अगला कदम नागपुर विधान मंडल पर एक दिवसीय धरना आंदोलन करना और चौथे चरण में आगामी जनवरी में दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button